दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

By: Pinki Tue, 04 Jan 2022 10:11:01

दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया हैं। दोनों का इलाज डॉ जलील पारकर की निगरानी में हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल ले चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

बताया जा रहा है कि 86 साल के प्रेम चोपड़ा की बॉडी ट्रीटमेंट पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है। सेहत में सुधार होता देखकर उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

वहीं सोमवार को निर्माता एकता कपूर का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है और अपने संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

इससे पहले रविवार को बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल कोरोना संक्रमित हो गई थी। जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपने और अपनी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी।

जॉन ने अपनी पोस्ट में लिखा था- 'मैं 3 दिन पहले एक शख्स से मिला था, बाद में मुझे पता चला कि उसे कोरोना है। प्रिया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम लोग घर में क्वारनटीन हो गए हैं और किसी के भी कॉन्टैक्ट में नहीं आए हैं। हम दोनों को वैक्सीन लग चुकी हैं। हम हल्के सिम्टम्स एक्सपीरियंस कर रहे हैं। प्लीज सभी हेल्दी रहें और मास्क लगाए।'

बता दे, पिछले साल दिसंबर के महीने में करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, अंशुला कपूर, नोरा फतेही समेत कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

ये भी पढ़े :

# पंजाब: पटियाला मेडिकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट, 100 से ज्यादा छात्र संक्रमित

# दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, कल देहरादून में बिना मास्क की थी रैली

# ओमिक्रॉन से लड़ने में आपकी मदद करेंगे ये 12 सुपरफूड, सर्दी में बढ़ाएंगे इम्यूनिटी

# महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू स्पीड, 12 हजार से अधिक केस, 68 ओमिक्रॉन संक्रमित

# राजस्थान में कोरोना का डबल अटैक, डेल्टा के 550 और ओमिक्रॉन के मिले 53 नए मरीज; जयपुर में 414 केस

# बिहार में सामने आई बड़ी लापरवाही! दो भाइयों को बिना ट्रायल के ही लगा दी गई कोविशील्ड, अनहोनी की चिंता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com